बांटे गए उज्वला के नए कनेक्शन ..

उज्जवला गैस योजना से लाखों परिवारों को पारंपरिक ईंधन से निकलने वाले धुएं आदि से आजादी मिली है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद उज्जवला रसोई गैस योजना का लाभ दिलाने में आनंद एचपी गैस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

 






- आनंद एचपी के द्वारा किया गया वितरण
- सदर प्रखंड के कई जरूरतमंद हुए लाभान्वित


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सदर प्रखंड के मिल्किया एवं पुलिया के रहने वाले 11 लाभुकों को गैस सिलेंडर वितरित किया गया. आनंद एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किए गए इस वितरण के दौरान  सीमा देवी, गीता देवी ,ममता देवी, कुंती देवी, अनीता देवी, शारदा देवी, मंती देवी ,सुमन देवी, सीता देवी, रीना देवी, रीता देवी, के बीच गैस स्टोव तथा सिलेंडर का वितरण एचपी गैस एजेंसी बाजार समिति के द्वारा किया गया.

संचालक ने बताया कि उज्जवला गैस योजना से लाखों परिवारों को पारंपरिक ईंधन से निकलने वाले धुएं आदि से आजादी मिली है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद उज्जवला रसोई गैस योजना का लाभ दिलाने में आनंद एचपी गैस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.










Post a Comment

0 Comments