वीडियो : जिले में हुई भारी ओलावृष्टि में किसानों को काफी नुकसान ..

ऐसे में कृषि विभाग को चाहिए कि वह किसानों को हुए नुकसान का आकलन करा कर उन्हें मुआवजा देने का प्रबंध करें उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में हुई यह बर्फबारी लोगों के जीवन पर प्रकृति की दोहरी मार की तरह है.






- किसानों का अनुमान तकरीबन 1 घंटे तक हुई ओलावृष्टि
- कृषि विभाग से नुकसान का आकलन करा मुआवजा देने की मांग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शाम तकरीबन 3 बजे जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव करमा, इटढिया, दुल्फा, अतरवलिया, मोहनी टोला तथा दिनारा के कई इलाकों में अचानक से ओले पड़े. बर्फ के रूप में आसमान से गिर रहे ओले किसानों के ऊपर कहर बनकर टूटे. बर्फबारी तकरीबन 1 घंटे तक हुई और इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. गाँव के बुजुर्गों का कहना है कि ऐसी बर्फबारी बहुत सालों के बाद हुई है.


खेतों में लगे हुए गेहूं, सरसो, चना, मटर सरसो, गोभी, टमाटर व आलू की फसल समेत कई फसलों को काफी नुकसान हुआ. स्थानीय करमा गांव निवासी किसान अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कृषि विभाग को चाहिए कि वह किसानों को हुए नुकसान का आकलन करा कर उन्हें मुआवजा देने का प्रबंध करें उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में हुई यह बर्फबारी लोगों के जीवन पर प्रकृति की दोहरी मार की तरह है.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments