चौसा से आधी दूरी तय कर पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ..

बारा के निकट गंगा घाट पर बने नवनिर्मित पीपा पुल के कारण यह संभव हो सका है. इसका उद्घाटन गुरुवार को यूपी के जमानिया की विधायक सुनीता सिंह के द्वारा किया गया जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. वर्तमान में इस से होकर केवल पैदल और दुपहिया वाहन ही जा सकेंगे लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही चार पहिया हल्के भार वाहन भी यहां से गुजर सकेंगे.






- बारा में हुआ नए पीपा पुल का उद्घाटन
- सीमावर्ती गांव यूपी से सीधे हुए कनेक्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस के माध्यम से बक्सर से दिल्ली का सफर अब महज कुछ घंटों का रह गया है वहां पहुंचने के लिए चौसा व राजपुर के निवासियों को आधी से भी कम दूरी तय करनी पड़ेगी. जिले के सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बारा के निकट गंगा घाट पर बने नवनिर्मित पीपा पुल के कारण यह संभव हो सका है. इसका उद्घाटन गुरुवार को यूपी के जमानिया की विधायक सुनीता सिंह के द्वारा किया गया जिसके बाद यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. वर्तमान में इस से होकर केवल पैदल और दुपहिया वाहन ही जा सकेंगे लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही चार पहिया हल्के भार वाहन भी यहां से गुजर सकेंगे.










Post a Comment

0 Comments