डीएम के ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि जिला पदाधिकारी घर से भी लगातार कार्य कर रहे हैं. मास्क चेकिंग आदि के कार्यों की मॉनिटरिंग वह घर से ही कर रहे हैं. उधर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिला पदाधिकारी को संक्रमण के हल्के लक्षण है.
- कोरोना संक्रमण का विस्तार हुआ तेज़
- होम आइसोलेशन से ही कार्यों पर नज़र बनाए हुए हैं जिला पदाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे और व्यापक होने लगा है. जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ-साथ कई अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की सूचना है.
हालांकि डीएम को कोरोना के माइल्ड लक्षण ही हैं और उन्हें अभी होम क्वॉरेंटाइन में ही रखा गया है. डीएम ने बताया कि वह होम आससोलेशन में ही हैं. ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही ने कहा कि जिला पदाधिकारी घर से भी लगातार कार्य कर रहे हैं. मास्क चेकिंग आदि के कार्यों की मॉनिटरिंग वह घर से ही कर रहे हैं. उधर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिला पदाधिकारी को संक्रमण के हल्के लक्षण है.
डीएम के संक्रमित पाए जाने के पश्चात उनके आवास तथा कार्यालय में उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के भी संक्रमण की जांच कराई जा रही है उधर, उनके आवास में आगंतुकों का प्रवेश फिलहाल वर्जित कर दिया गया है.

0 Comments