पूछताछ में किसी ने बच्ची की पहचान नहीं बताई ऐसे में पुलिस के द्वारा ही शव का अंतिम संस्कार किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवत : किसी स्थानीय व्यक्ति के द्वारा ही इस तरह की घटना कारित की गई है. नवजात शिशु को ठंड में बाहर फेंक देने के कारण ठंड से उसकी मौत हो गई.
- सिमरी से पाण्डेयपुर जाने वाली सड़क के किनारे मिला शव
- नवजात को ठंड में बाहर फेंक दिए जाने के कारण हुई मौत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया. सिमरी से पांडेयपुर की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क के किनारे बच्ची का शौक सुबह पहले निकले लोगों ने देखा.

शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की लेकिन, पूछताछ में किसी ने बच्ची की पहचान नहीं बताई ऐसे में पुलिस के द्वारा ही शव का अंतिम संस्कार किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवत : किसी स्थानीय व्यक्ति के द्वारा ही इस तरह की घटना कारित की गई है. नवजात शिशु को ठंड में बाहर फेंक देने के कारण ठंड से उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
वीडियो :
0 Comments