तो क्या बंद हो जाएगी जिले के 50 हज़ार लोगों की पेंशन?

कहना है कि वैसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने विगत एक वर्ष से या उससे ज्यादा अवधि से जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है वह यदि 28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराते तो उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी.

 





- 28 फरवरी तक बढ़ी जीवन प्रमाणीकरण की तिथि
- नि:शुल्क हो सकता है जीवन का प्रमाणीकरण
- सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को निर्बाध पेंशन भुगतान जारी रखने के उद्देश्य से सभी पेंशन धारियों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है. जिले में ऐसा नहीं करने वाले 50 हज़ार  पेंशन धारियों पर की पेंशन बंद हो सकती है.जीवन प्रमाणीकरण प्रखंड कार्यालय पर निशुल्क एवं सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर केवल पांच रुपये प्रति लाभुक के शुल्क पर बायोमेट्रिक से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है. 



सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दी गई है. तिथि में बढ़ोतरी कोविड सुरक्षा अनुपालन हेतु की गई है. बक्सर जिला में अभी भी 50 हज़ार 281 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाना शेष है. 

डीपीआरओ के मुताबिक सबसे ज्यादा लंबित प्रमाणीकरण ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर एवं सिमरी प्रखंड में क्रमश 7231, 6906, 6691, 6054, एवं 6378 है. योजनावार देखने पर इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन में 21313, इंदिरा गांधी दिव्यांगता पेंशन में 422, बिहार दिव्यांगता पेंशन में 5218, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन में 17218, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 3932, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन में 1578 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अभी भी शेष है. पेंशनधारियों की अभिरुचि ना लिए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. 

28 फरवरी 2022 के बाद जिन पेंशनधारियों द्वारा प्रखंड या कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया जाएगा विभाग स्तर से उन्हें मृत सूची में डाल दिया जाएगा.जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग का कहना है कि वैसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने विगत एक वर्ष से या उससे ज्यादा अवधि से जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है वह यदि 28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराते तो उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी.





Post a Comment

0 Comments