वह तकरीबन 60 वर्षों से बतौर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से जुड़े हुए थे. अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके एक पुत्र शिक्षक एक अधिवक्ता तथा एक अन्य सासाराम न्यायालय में पेशकार हैं.
- लंबी बीमारी के इलाज के दौरान पटना में हुआ निधन
- अधिवक्ता संघ के महासचिव ने जताया शोक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण बिहारी मिश्र का 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल ही हो रहा था. इसी बीच सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना पर उन्हें जानने वालों तथा अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी. जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा न्यायालय में नो वर्क की घोषणा कर दी गई.
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक कृष्ण बिहारी मिश्र कार्यालय में सबसे लंबा कार्यकाल रहा है वह तकरीबन 60 वर्षों से बतौर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से जुड़े हुए थे. अपने पीछे वह भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके एक पुत्र शिक्षक एक अधिवक्ता तथा एक अन्य सासाराम न्यायालय में पेशकार हैं. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूबेदार पांडेय तथा महासचिव गणेश ठाकुर ने अधिवक्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यह कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता से उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिला है. वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, शशिकांत उपाध्याय, अधिवक्ता डॉ श्रवण कुमार तिवारी दयासागर पांडेय, महेंद्र चौबे, राघव पांडेय, राजेश कुमार समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
0 Comments