बाइक चालक को काफी नुकसान हुआ जिसके बाद वह हंगामा करने लगा और उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी को भी रोक दिया. वह अपने नुकसान की भरपाई की बात कर रहा था. काफी देर तक बहसबाजी चलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया और फिर वीडियो के वाहन चालक के माफी मांगने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया.
- राजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी की सरकारी कर से टकराया बाइक चालक
- काफी देर तक रहा अफरा-तफरी का माहौल लोगों के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के स्टेशन रोड स्थित ज्योतिप्रकाश लाइब्रेरी के पास से राजपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी कि सरकारी कार से एक बाइक सवार की टक्कर हो जाने के बाद कुछ देर के लिए उन्हें बंधक बना लिया गया. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से वह मुक्त हुई और फिर आगे के लिए प्रस्थान किया. मामले को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला स्तरीय बैठक में शामिल होकर पुनः राजपुर लौट रही थी ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी के पास उनका वाहन चालक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश करने लगा. इसी बीच सामने से कोई बाहर आता देख उसने अचानक से ब्रेक लगाया जिसके कारण पीछे से आ रहे अपाचे बाइक का चालक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार में जा टकराया. इस टक्कर में बाइक चालक को काफी नुकसान हुआ जिसके बाद वह हंगामा करने लगा और उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी को भी रोक दिया. वह अपने नुकसान की भरपाई की बात कर रहा था. काफी देर तक बहसबाजी चलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले में हस्तक्षेप किया और फिर वीडियो के वाहन चालक के माफी मांगने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया.
0 Comments