वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों, सांसद व अन्य नेताओं ने जताया दुख ..

पत्रकारिता में चाहे जितने पुरोधाओं को याद कर लें लेकिन दिक्षित जी उन सब में श्रेष्ठ स्थान पर रहेंगे. आज उनके बनाए न जाने कितने पत्रकार देशभर में प्रखंड से लेकर यूनिट तक पत्रकारिता में अहम भूमिका निभा रहे हैं. पत्रकारिता जगत में उनके ना होने का खालीपन कोई नहीं भर सकता.




- कहा, नहीं पूरी की जा सकती श्री दीक्षित की कमी 
- वर्ष 2014 में दैनिक जागरण के स्टेट हेड के पद से सेवानिवृत्त हुए थे श्री दीक्षित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वरिष्ठ पत्रकार तथा जागरण के स्टेट हेड रह चुके एवं वर्तमान में बिफोर प्रिंट न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक सह संचालक शैलेंद्र दीक्षित का कानपुर में अपने आवास पर ही हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह वर्ष 2014 में दैनिक जागरण से सेवानिवृत्त हुए थे. 67 वर्षीय श्री दीक्षित के निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय मानी समेत संघ के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने दुख व्यक्त किया है. 



बक्सर में जिला अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, महासचिव कुंदन ओझा, वरिष्ठ पत्रकार जय मंगल पांडेय, कंचन किशोर, नीरज पाठक, राजेश तिवारी, मृत्युंजय सिंह, अजय कुमार सिंह, अरविंद तिवारी, धर्मेंद्र पाठक, अशोक कुमार सिंह, अरुण विक्रांत, अनिल ओझा, रंजीत पांडेय, आलोक कुमार, आशुतोष सिंह, विनोद सिंह, श्रीकांत दूबे, शंकर पांडेय, सत्येंद्र यादव, विनोद सिंह, अशोक कुमार, अमरनाथ केशरी मनोज मिश्रा, अमित उपाध्याय, शशांक सिंह, अरुण कुमार सिंह, मो मोइन अफगान खान, निशांत कुमार, सुजीत कुमार, संजय केशरी, सुंदर लाल, राज कुमार ठाकुर, पंकज केशरी, कौशिक कुमार, चन्द्रकान्त निराला समेत तमाम पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. 

अपने शोक संदेश में पत्रकारों ने कहा है कि बिहार में पत्रकारिता को लुटियन जोन से निकालकर गांव तक ले जाने का श्रेय महापुरुष शैलेंद्र दीक्षित को जाता है. पत्रकारिता में चाहे जितने पुरोधाओं को याद कर लें लेकिन दिक्षित जी उन सब में श्रेष्ठ स्थान पर रहेंगे. आज उनके बनाए न जाने कितने पत्रकार देशभर में प्रखंड से लेकर यूनिट तक पत्रकारिता में अहम भूमिका निभा रहे हैं. पत्रकारिता जगत में उनके ना होने का खालीपन कोई नहीं भर सकता.


केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता ने भी जताया दुख :

केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने फिर दीक्षित के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि शैलेंद्र दिक्षित पत्रकारिता जगत के एक स्तंभ थे. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. कांग्रेस नेता टीएन चौबे ने कहा कि श्री दीक्षित मेरे अभिन्न मित्र थे. उनकी मृत्यु की खबर से मैं काफी मर्माहत हूँ. उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ ईश्वर इस विपरीत एवं दु:खद परिस्थिति में ईश्वर ढ़ांढ़स व धैर्य प्रदान करें. वह काफी नम्र, हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के थे उनका जाना पत्रकारीता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव ने भी श्री दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है.





Post a Comment

0 Comments