टाइल्स के भरोसेमंद ब्रांड जॉनसन का आउटलेट अब बक्सर में ..

बताया कि जॉनसन टाइल्स विश्वसनीय उत्पादों की एक बड़ी श्रृंखला लेकर जिले वासियों के लिए पहुंचा है. यहां ग्राहक अपने पसंद के अनुसार आकर्षक तथा भरोसेमंद टाइल्स का चयन कर सकते हैं. 




- प्रसिद्ध लोहा व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद ने खोला है आउटलेट
- ग्राहकों के लिए मौजूद है जॉनसन टाइल्स की विशाल रेंज विश्वस्तरीय है क्वालिटी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में विश्वामित्र अस्पताल के सामने टाइल्स के भरोसेमंद ब्रांड जॉनसन टाइल्स का नया आउटलेट "बाबा गौरी शंकर ट्रेडर्स" खोला गया. शुक्रवार को इसका उद्घाटन जॉनसन टाइल्स के स्टेट हेड राकेश कुमार तथा प्रसिद्ध लोहा व्यवसायी व इस आउटलेट के संचालक वैद्यनाथ प्रसाद के द्वारा किया गया. 


संचालक ने बताया कि जॉनसन टाइल्स विश्वसनीय उत्पादों की एक बड़ी श्रृंखला लेकर जिले वासियों के लिए पहुंचा है. यहां ग्राहक अपने पसंद के अनुसार आकर्षक तथा भरोसेमंद टाइल्स का चयन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जॉनसन टाइल्स का जिले में यह पहला आउटलेट है. जहां विश्वसनीय जॉनसन टाइल्स की विशाल रेंज मौजूद है. मौके पर जॉनसन सेल्स टीम से विष्णु कांत कुमार के अतिरिक्त संचालक के भतीजे दीपक केशरी, संदीप केशरी विनायक केशरी, मनीष केशरी भोला केशरी तथा कई सम्मानित जन मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments