साफ शब्दों में यह कहा कि बहानेबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता के कार्यों को लटका कर रखने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. एसडीएम नवकहा कि जिस व्यक्ति के जो जिम्मेदारी है उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करें अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने की बात प्रमाणित होने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- कहा, कार्य में लापरवाह कर्मी व अधिकारियों पर होगी कठोर कार्रवाई
- दाखिल खारिज परिमार्जन समेत कई मामलों की सैकड़ों हज़ारों फाइलों का नहीं हुआ है निष्पादन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सदर अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज के मामलों से लेकर कई मामलों के निष्पादन की धीमी गति के कारण यहां लंबित मामलों का अंबार लग गया है, यहां दाखिल-खारिज, परिमार्जन समेत कई मामलों कि हजारों फाइलों लंबित रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष में दाखिल-खारिज के 6 हज़ार 921 से ज्यादा आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं जिनमें से अधिकांश में सही कारण भी नहीं दिया गया है.
कार्य निष्पादन में फिसड्डी अंचल कार्यालय के बाबत राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अंचल कार्यालयों की स्थिति का अवलोकन करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा शुक्रवार को सदर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा वहां कार्यरत कर्मियों से मामलों के निष्पादन की धीमी गति के बारे में पूछताछ की. कई कर्मियों ने अलग-अलग बहाने बनाए लेकिन, अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ शब्दों में यह कहा की बहानेबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता के कार्यों को लटका कर रखने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
एसडीएम ने कहा कि जिस व्यक्ति के जो जिम्मेदारी है उसे वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करें अन्यथा कार्य में लापरवाही बरतने की बात प्रमाणित होने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज आज एक ही दिन में खत्म नहीं होगी बल्कि लगातार चलेगी तथा जो भी कर्मी व अधिकारी कर्तव्य में लापरवाह पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बताते चले कि अंचल कार्यालय के कर्मियों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतें अक्सर लोगों के द्वारा की जाती हैं. दाखिल-खारिज, परिमार्जन से लेकर तमाम छोटे-बड़े काम जो कि बहुत ही आसानी से किए जा सकते हैं उन्हें करने के लिए भी अंचल कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते लोगों के चप्पलें घिस जाती हैं हालांकि, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की जा रही जांच से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि उनके कार्य के निष्पादन में तेजी आएगी.
वीडियो :
0 Comments