एम वी कॉलेज को मिला प्रोफेसर एस के मिश्रा प्रशासनिक भवन ..

बसंत पंचमी के मौके पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में प्रोफ़ेसर एस के मिश्रा की स्मृति में निर्मित प्रोफेसर एस के मिश्रा सभागार तथा प्रोफेसर एसके मिश्र प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पाठक के द्वारा किया गया. 




- पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान हुआ उद्घाटन
- मौके पर मौजूद रहे कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बसंत पंचमी के मौके पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में प्रोफ़ेसर एस के मिश्रा की स्मृति में निर्मित प्रोफेसर एस के मिश्रा सभागार तथा प्रोफेसर एसके मिश्र प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष पाठक के द्वारा किया गया. मौके पर भगवान श्री सत्यनारायण की कथा के साथ-साथ प्रसाद वितरण किया गया.





इस दौरान मौजूद कॉलेज के प्राध्यापकों कथा कर्मियों ने प्रोफेसर एस.के मिश्रा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व को याद किया साथ ही महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर श्याम जी मिश्रा, प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर अमृता कुमारी, प्रोफ़ेसर शशि कला, चिन्मय प्रकाश झा, वीरेंद्र पांडेय, प्रोफ़ेसर भरत कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.





Post a Comment

0 Comments