ट्रेन की चपेट में आई वृद्धा की हुई पहचान ..

जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद करने के बाद पुलिस पहचान को लेकर स्थानीय पुलिस के सम्पर्क किया था. 





- डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रक की चपेट में आ गई थी महिला
- सिमरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रूप में हुई पहचान


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद शव की पुलिस ने पहचान कर ली गई है. मृतक वृद्ध महिला की पहचान सिमरी थाना इलाके के चाँदपाली गाव के स्व शिवजी साहू की 75 वर्षीय पत्नी गुजरिया देवी के रूप में हुई. 



परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुजरिया देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. शुक्रवार को वे कब रेलवे ट्रैक पर पहुंच कर ट्रेन की चपेट में आ गई किसी को पता नहीं चला. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद करने के बाद पुलिस पहचान को लेकर स्थानीय पुलिस के सम्पर्क किया था. उन्होंने बताया कि वृद्धा की पहचान होने के बाद पुलिस कागजी कार्रवाई करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.





Post a Comment

0 Comments