शराब तस्करी के फरार आरोपित के घर पर पुलिस ने चस्पाया इश्तिहार ..

वाहन से तकरीबन एक 11 सौ लीटर शराब बरामद की गई थी. इस दौरान तस्कर राकेश कुमार भाग निकले. काफी प्रयास के बाद जब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो न्यायालय के द्वारा उसके विरुद्ध इश्तिहार जारी किया गया है.





- नगर थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी का है मामला
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का निवासी है तस्कर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शराब तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर पर पुलिस ने इश्तिहार चस्पाया है. गुरुवार को नगर तथा इटाढ़ी थाने की पुलिस ने डुगडुगी और न जा नगाड़ा बजाते हुए यह कार्रवाई की साथ ही उसे आत्मसमर्पण करने हेतु आखिरी मौका दिया गया. ऐसा नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. फरार तस्कर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी राकेश यादव हैं. 



मामले में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि वर्ष 2020 में नगर के शांति नगर पुल के समीप एक पिकअप वाहन से तकरीबन एक 11 सौ लीटर शराब बरामद की गई थी. इस दौरान तस्कर राकेश कुमार भाग निकले. काफी प्रयास के बाद जब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो न्यायालय के द्वारा उसके विरुद्ध इश्तिहार जारी किया गया है. अब भी अगर आरोपित आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.





Post a Comment

0 Comments