सहायक अवर निरीक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. साथ ही जन प्रतिनिधियों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर मृतक पुलिसकर्मी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में सहायक अवर निरीक्षक को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- स्थानीय समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
- साथी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में देंगे आखरी सलामी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नावानगर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक भरत राय का हृदयाघात से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार की सुबह सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में भर्ती करेंगे जहां चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी सहायक अवर निरीक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. साथ ही जन प्रतिनिधियों समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर मृतक पुलिसकर्मी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस लाइन में सहायक अवर निरीक्षक को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 42 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक भरत भरत राय मूलतः सीवान जिले रहने वाले हैं. वह विगत 3 साल से थाने में पदस्थापित थे. उनका निधन के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है. सभी पुलिसकर्मी दिवंगत साथी को पुलिस लाइन में आखरी सलामी देंगे.
नावानगर में एएसआई की मौत के बाद श्रद्धांजलि देने वाले लोगों में प्रमुख अंकित कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद यादव, जिला परिषद सदस्य राजू यादव, सत्येंद्र यादव, मुन्ना यादव, शारदा यादव, रामाशीष यादव एजाजुल हक, सुदामा पासवान, सुनील सिंह, श्री राम सिंह, मनोज सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि प्रमुख रहे.
0 Comments