नहर में मिली घर से गायब किशोरी की लाश, मचा कोहराम ..

सुबह नहर के किनारे टहलने गए लोगों ने उसका शव नहर में बहता हुआ दिखाई दिया. तुरंत ही स्थानीय लोगों की भी मौके पर जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.




- नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली गांव का मामला
- मानसिक बीमारी से ग्रसित होने की कहीं जा रही बात

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी की नहर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोरी शनिवार की दोपहर से घर से गायब थी, उसकी तलाश लगातार की जा रही थी. इसी बीच रविवार की सुबह नहर के किनारे टहलने गए लोगों ने उसका शव नहर में बहता हुआ दिखाई दिया. तुरंत ही स्थानीय लोगों की भी मौके पर जुट गई. पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भटौली गांव निवासी शिवजी यादव की पुत्री पूजा कुमारी शनिवार की दोपहर से घर से गायब थी. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच रविवार की सुबह उसका शव नहर में बहता हुआ दिखाई दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि किशोरी को मिर्गी की बीमारी थी. ऐसे में उसे घर से किसी की देखरेख में ही बाहर निकलने दिया जाता था उसके घर के पास ही नहर है. शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे वह घर वालों से आंख बचाकर घर से बाहर निकल गई और कब नहर के किनारे चली गई किसी को पता तक नहीं चला. ऐसे ही उसका शव बरामद होने की सूचना मिली परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

उधर, घटना की सूचना के पश्चात भटौली मुखिया भोला सिंह, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह तथा राजद नेता शारदा यादव के द्वारा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी गई.








Post a Comment

0 Comments