कहा कि महागठबंधन राजमाता की बात करता है. वहां परिवारवाद चलता है जबकि, एनडीए गठबंधन में ऐसा नहीं है. यहां सब भारत माता की बात करते हैं और परिवार वाद से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास करने एवं देश की उन्नति का संकल्प लेते हैं
- राजद के पूर्व एमएलसी तथा वर्तमान में एनडीए प्रत्याशी हैं राधाचरण साह
- कहा, यहां होती है देश और लोगों के उन्नति की बात
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : एनडीए गठबंधन के घोषित एमएलसी प्रत्याशी राधाचरण साह ने बक्सर में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी पुरानी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल तथा तथा महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि महागठबंधन राजमाता की बात करता है. वहां परिवारवाद चलता है जबकि, एनडीए गठबंधन में ऐसा नहीं है. यहां सब भारत माता की बात करते हैं और परिवार वाद से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास करने एवं देश की उन्नति का संकल्प लेते हैं, ऐसे में वह राजद से नाता तोड़कर जदयू में शामिल होने का फैसला लिया था.
यह पूछे जाने पर कि पहले वह राजद के टिकट से ही एमएलसी थे तो उन्होंने कहा कि उस वक्त भी नीतीश कुमार राजद के साथ थे और आज भी नीतीश कुमार में आस्था होने के कारण वह जदयू में आए हुए हैं.
वीडियो :
0 Comments