वीडियो : पहले दिन गणित की जटिलता से भिड़े विद्यार्थी, कल होगी भौतिकी व अंग्रेजी की परीक्षा ..

अधिकारी पूरे दिन लगातार केंद्रो की दौड़ लगाते रहे. जिससे कदाचार की सोच रखने वाले परीक्षार्थियों में दहशत का माहौल कायम रहा. अधिकारियों की वाहनें पूरे दिन सभी परीक्षा केंद्रो पर औचक निरीक्षण को लेकर दौड़ लगाती रही. जिले में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई.  





- पहले दिन नहीं आया कलाकार का कोई भी मामला
- दोनों पालियों को मिलाकर अनुपस्थित रहे 398 परीक्षार्थी

बक्सर टॉप न्यूज़, इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से शुरू हुई. पहले दिन कहीं से भी कदाचार का मामला सामने नहीं आया. पहले दिन दोनो पालियों की परीक्षा में सभी 28 केंद्रो पर कुल 23 हजार 810 परीक्षार्थियों में 21 हजार 210 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये तथा कुल 398 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली में 7 हजार 164 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 128 अनुपस्थित रहे तथा दूसरी पाली में 14 हजार 174 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 270 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षार्थी केंद्रो पर पहुंच गये. जिससे केंद्रो के आस-पास जाम की स्थिति कायम हो गई थी. निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रो के मुख्य द्वार खुले. जिसके बाद एक-एक कर परीक्षार्थियों की विधिवत जांच की गई. चिट-पुर्जों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की विधिवत जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए कई स्तरों में सुरक्षा व्यवस्था दिखी.  

विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के पश्चात जिला पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संक्रमण काल में पढ़ाई भी कुछ प्रभावित हुई है ऐसे में वह विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा में जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. परीक्षा में 12,331 छात्र तथा 11,479 छात्राएं शामिल होंगे. इन प्रकार कुल 23,810 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे बक्सर में जो केंद्र बनाए गए हैं उनमें छात्राओं के लिए आठ तथा छात्रों के लिए 12 परीक्षा केंद्र बने हैं. इसके अतिरिक्त दुकानों के सभी आठ केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी.






पूरे दिन दौड़ती रही अधिकारियों की गाड़ियां

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिला पदाधिकारी के साथ ही जिले के अधिकारी पूरे दिन लगातार केंद्रो की दौड़ लगाते रहे. जिससे कदाचार की सोच रखने वाले परीक्षार्थियों में दहशत का माहौल कायम रहा. अधिकारियों की वाहनें पूरे दिन सभी परीक्षा केंद्रो पर औचक निरीक्षण को लेकर दौड़ लगाती रही. जिले में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई.  

दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुये परीक्षार्थी : 

इंटर की परीक्षा पहले दिन दो पालियों में आयोजित हुई. प्रथम पाली मे विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के तहत गणित एवं दूसरी पाली में कला एवं वोकेशनल कोर्स के तहत हिंदी की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 28 परीक्षा केंद्रो पर 7 हजार 164 परीक्षार्थियों में 7 हजार 36 परीक्षार्थी रहे उपस्थित एवं 128 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 14 हजार 444 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें कुल 14 हजार 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे एवं 270 परीक्षार्थी किंही कारणों से परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय की तहत भौतिकी एवं दूसरी पाली में कला संकाय की तहत अंग्रेजी एवं वोकेशनल कोर्स के तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.






Post a Comment

0 Comments