बताया कि अपने आवास की दुर्दशा को सुधारने के लिए बीते वर्ष की 23 सितंबर को एइएन कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया गया था, जिसके बाद उन्हें आश्वस्त किया गया था कि भवन मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. पुनः जनवरी माह में सहायक मंडल अभियंता राजेश मीना के साथ एक बैठक की गई, जिसमें यह कहा गया था कि 26 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
- बक्सर में रेल कर्मियों के जर्जर आवास के मरम्मत का होना है कार्य
- नेता ने कहा, भय के साए में जीवन गुजारने को विवश हैं रेलकर्मी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्थानीय रेलकर्मियों के जर्जर भवन की हालत सुधारने के लिए अब तक कोई पहल शुरू नहीं हो सकी ऐसे में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अजय कुमार ने इस स्थिति पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर से ही भवन मरम्मत का कार्य शुरू होने की बात कही गई थी लेकिन, यह कार्य अभी तक नहीं शुरू हो सका है. रेल कर्मियों के आवास की दुर्दशा के ठीक होने की आस में कई 26 गुजर गए लेकिन अब तक निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका है. हालात यह है कि ड्यूटी खत्म कर घर लौटने के बाद रेलकर्मी मारे भय के चैन की नींद नहीं सो पाते. इतना ही नहीं नालियों से गंदे पानी की निकासी की स्थिति भी बेहद बदहाल है. ऐसे में अहम सवाल यह है कि आखिरकार 26 कब आएगा?
रेल कर्मियों के नेता ने बताया कि अपने आवास की दुर्दशा को सुधारने के लिए बीते वर्ष की 23 सितंबर को एइएन कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया गया था, जिसके बाद उन्हें आश्वस्त किया गया था कि भवन मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. पुनः जनवरी माह में सहायक मंडल अभियंता राजेश मीना के साथ एक बैठक की गई, जिसमें यह कहा गया था कि 26 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन, यह अब तक नहीं शुरू हो सका है, जबकि विभाग को इस कार्य के लिए 10 लाख रुपये का आवंटन भी प्राप्त हो चुका है.
इस बाबत प्रशाखा अभियंता के०बी०तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सबसे पहले उत्तरी रेलवे कॉलोनी में मरम्मत का कार्य होगा तत्पश्चात सभी रेल कर्मियों के आवास को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
वीडियो :
0 Comments