वीडियो : बक्सर रेलवे स्टेशन पर लोगों को मिलेगी दिल्ली मेट्रो वाली व्यवस्था ..

मशीन के उपयोग से रेलवे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को एक स्मार्ट कार्ड भी दिया जाएगा. इस कार्ड को रिचार्ज कर के ही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. 


- जल्द ही काम करने लगेगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन
- यात्री स्वयं बुक कर सकेंगे टिकट, भीड़-भाड़ से मिलेगी मुक्ति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अब लोगों को दिल्ली मेट्रो वाली व्यवस्था मिलेगी. इस व्यवस्था के तहत लोग अब खुद से ही टिकट बुक करा पाएंगे. यह संभव हो सकेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग स्थानों पर यह टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है. इस मशीन के उपयोग से रेलवे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को एक स्मार्ट कार्ड भी दिया जाएगा. इस कार्ड को रिचार्ज कर के ही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसी माह के अंत तक यह मशीन शुरू हो जाएगी.

बुकिंग सुपरवाइजर ए०एच० खान बताते हैं कि यह स्मार्ट कार्ड लोगों को 70 रुपये में दिया जाएगा जिसमें 50 रुपये कार्ड का शुल्क होगा जबकि 20 रुपये से यात्री टिकट कटा सकेंगे. जरूरत पड़ने पर रिचार्ज भी आसानी से कराया जा सकता है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तथा टिकट काउंटर के समीप लगाया जाएगा. इस मशीन को लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. यात्री टिकट काउंटर की लाइन में लगने की परेशानी से मुक्ति पाएंगे. स्वयं टिकट काट प्लेटफार्म पर जा सकेंगे.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments