राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय का रहा जलवा ..

बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बेहद आवश्यक है निश्चय ही यह हर्ष की बात है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एमपी उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया.





-  अंडर-14, 17 और 19 में लहराया जीत का परचम 
- मौजूद रहे जिले के वरीय अधिकारी व खेल प्रेमी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल (बालक) अंडर-14/17 तथा 19 खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में बेगूसराय तीनों आयु वर्ग के खेल का विजेता रहा. बेतिया अंडर-19 का उप विजेता तथा सारण अंडर-14 तथा 17 का उप विजेता रहा. 




प्रतियोगिता के समापन समारोह में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर तथा एसडीएम धीरेंद्र मिश्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिनका स्वागत शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा बल्कि, इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से किए जाने की भी आवश्यकता जताई. 

शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि निश्चित रूप से इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास में सहायक होती हैं. एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बेहद आवश्यक है निश्चय ही यह हर्ष की बात है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एमपी उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया.

बता दें कि स्थानीय एमपी उच्च विद्यालय में राज्य स्तरीय अंडर-14/17 तथा 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. जिसके फाइनल मैच के आयोजन के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो गया. मौके पर जिले के तमाम पदाधिकारी व खेल प्रेमी भी मौजूद थे.




Post a Comment

0 Comments