विधिक जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिलेगा सम्मान ..

ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिन्होंने पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के संचालन, विधिक सहायता उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन आदि में सक्रिय भूमिका निभाई है. साथ ही नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल आयोजन में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है.




- महिला दिवस के मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष करेंगे पुरस्कृत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी की देखरेख में महिला कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्राधिकार के द्वारा दिए गए कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.




सम्मान देने के लिए ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है जिन्होंने पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के संचालन, विधिक सहायता उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन आदि में सक्रिय भूमिका निभाई है. साथ ही नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल आयोजन में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया है. नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल आयोजन के लिए दिए जा रहा पुरस्कार  महिलाओं, छात्राओं, पारा विधिक स्वयंसेवकों को दिया जाएगा. इसके लिए महिला पारा विधिक सेवक, महिला पैनल अधिवक्ता, जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय की छात्राओं को आमंत्रित किया गया है.




Post a Comment

0 Comments