जिला व बिहार स्थापना दिवस के साथ-साथ बिस्मिल्लाह खान महोत्सव की तैयारी को हुई अहम बैठक ..

जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय, जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में आहूत की गई. जिला स्थापना दिवस, 17 मार्च 2022 एवं बिहार दिवस, 22 मार्च 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. 




- डीएम ने आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को दिया विशेष दिशा-निर्देश
- कार्य समन्वय एवं संस्कृति की बैठक में लंबित कार्यों के तेजी से निष्पादन पर जोर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय, जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में आहूत की गई. जिला स्थापना दिवस, 17 मार्च 2022 एवं बिहार दिवस, 22 मार्च 2022 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही 21 मार्च 2022 को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव एवं 27 मार्च 2022 को विश्वामित्र महोत्सव मनाने के बिंदुओं पर चर्चा की गई.





इसके पूर्व डीएम द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित सी०डब्ल्यू०जे०सी०, एम०जे०सी, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. डीएम के द्वारा सभी विभागों से संबंधित विभागीय कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की गई और संबंधित को यथाशीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. आरटीपीएस से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और लंबित आवेदनों का यथा शीघ्र निस्तारण हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया गया.


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्त्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चौधरी, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी डॉ मनोज रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.




Post a Comment

0 Comments