ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत..

तभी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान बाल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कन्हैया यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, उसके दो दोस्त गणेश यादव एवं प्रमोद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 










- मुरार थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव का है युवक
- भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया एनएच पर हुआ हादसा 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर गोपाल के बथान बाल के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक मुरार थाना क्षेत्र के गांव निवासी थे जो गांव से अपनी ससुराल जा रहे थे. दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.



घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र कन्हैया यादव (35 वर्ष) पेशे से वेल्डिग मिस्त्री थे. बेंगलुरु में वेल्डिग का काम करते थे. वह भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनावं गांव निवासी सरयू यादव के 24 वर्षीय पुत्र रमुन यादव एवं राम प्रवेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र गणेश यादव बाइक से जगदीशपुर थाना क्षेत्र दुलौर के बथान अपने ससुराल जा रहे थे तभी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपाल के बथान बाल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कन्हैया यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, उसके दो दोस्त गणेश यादव एवं प्रमोद यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र पर ले जाने की सलाह दी गई, जिसके बाद उन्हें परिजन पटना लेकर रवाना हो गए. इस दुखद घटना के बाद मृतक के घरवालों के बीच कोहराम मच गया. सभी उस वक्त को कोस रहे हैं जब कन्हैया ससुराल के लिए निकला था.














 













Post a Comment

0 Comments