राज मिस्त्रियों के सम्मान में कामधेनु इस्पात ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम ..

कहा कि हमने उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉक स्टील कामधेनु नेक्स्ट को बाजार में लाया है. यह निर्माण सामग्री के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक यूनिट बनाता है जिससे ढ़ाई गुणा से भी ज्यादा मजबूती मिलती है. यह इस्पात ढ़ांचा को मजबूती देने वाला उत्कृष्ट शक्ति का बेजोड़ संगम है. 








- कामधेनु इस्पात ने किया राजमिस्त्री होली मिलन समारोह 
- जिलेभर से पहुंचे 12 सौ मिस्त्रियों की रही उपस्थिति

बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर: निर्माण क्षेत्र से जुड़े राज में स्त्रियों के सम्मान में कामधेनु स्टील के द्वारा एक सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गय. इस दौरान तकरीबन 12 सौ मिस्त्रियों को सम्मानित किया गया एवं उन्हें रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी गई. इस दौरान उनके सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें विभिन्न प्रस्तुतियों से कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया. मौके पर शिव भस्म आरती का मंचन अलौकिक रहा जिसे देखकर मौजूद राजमिस्त्री, बक्सर के प्रबुद्ध जन एवं आम लोग वाह-वाह करने पर मजबूर हो गए.



जानकारी देते हुए समाजसेवी अनुराग पांडेय ने बताया कि भवन निर्माण की अग्रणी कंपनी कामधेनु इस्पात ने बक्सर के नगर भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बक्सर के 1200 राजमिस्त्रियों ने भाग लिया. बिहार राज्य के लिए कामधेनु इस्पात के निर्माता दादीजी व शिवशिवा स्टील्स प्रा० लि० के निदेशक शिशिर अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने उच्च गुणवत्ता के इंटरलॉक स्टील कामधेनु नेक्स्ट को बाजार में लाया है. यह निर्माण सामग्री के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक यूनिट बनाता है जिससे ढ़ाई गुणा से भी ज्यादा मजबूती मिलती है. यह इस्पात ढ़ांचा को मजबूती देने वाला उत्कृष्ट शक्ति का बेजोड़ संगम है.
 

इस दौरान राज मिस्त्रियों की मौजूदगी में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया और विजेता राजमिस्त्रियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कामधेनु इस्पात के जीएम संतोष सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णा सिंह, मारुति स्टील की ओर से रोहित बंका एवं कृषि उपकरण भंडार बक्सर की ओर से राजेन्द्र पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, निगम पाण्डेय, अगम पाण्डेय, सुगम पाण्डेय, दीपक, प्रकाश एवं अनुराग उपस्थित रहें.

















 













Post a Comment

0 Comments