इंटरमीडिएट परीक्षा : आशुतोष रहे कला में सबसे आगे, वाणिज्य में स्वीटी, विज्ञान में अनामिका और अमर जिला टॉपर ..

बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए. बुधवार को परिणाम के बाद बेहतर स्‍थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं में जश्‍न का माहौल रहा. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर बच्‍चों ने खुशियों का इजहार किया. 






स्वाति कुमारी

- कायम रहा एसओई कामर्स व राज हाई स्कूल की छात्राओं का दबदबा  
-  विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में खुशहाली का माहौल

बक्सर टॉप न्यूज, बक्‍सर : बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए. बुधवार को परिणाम के बाद बेहतर स्‍थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं में जश्‍न का माहौल रहा. एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर बच्‍चों ने खुशियों का इजहार किया. इस बार कला संकाय से एमवी कॉलेज के आशुतोष कुमार पांडेय 461 अंक प्राप्त कर टॉपर बने जबकि विज्ञान संकाय से एमवी कॉलेज की अनामिका कुमारी तथा सिकरौल लख उच्च विद्यालय के अमर प्रसाद क्रमशः 464 - 464 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहे. जबकि जिला मुख्यालय स्थित राज कोचिंग संस्थान की छात्रा स्वाति कुमारी ने 463 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय के द्वितीय जिला टॉपर का स्थान प्राप्त किया, डुमरांव नगर के शिवनंदन मिश्रा के गली निवासी संजय चौधरी की पुत्री और राज हाई स्कूल की छात्रा स्वीटी कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 462 अंक लाकर जिला टॉपर रही. जबकि इसी मोहल्ले के रहने वाले प्रकाश कुमार शर्मा की पुत्री स्नेहा शर्मा ने कॉमर्स संकाय में 449 अंक लाकर डुमरांव की सेकंड टॉपर रही. दोनों टॉपर छात्राएं भविष्य में सीए बनकर देश सेवा करने का सपना देख रही है.






पूर्व की तरह इस बार भी कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने परीक्षाफल में जिले में बेहतर स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्‍थान का नाम रौशन किया. एसओई कामर्स के निदेशक डॉ.अभिषेक कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्थान के छात्र छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिया है. 


राज हाई स्कूल के शिक्षक अंकेश कुमार सिंह और अजय कुमार चौबे ने प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी व्यक्त किया हैं. जबकि अंजली सिंह को 419, सौम्या द्विवेदी को 411, प्रीति सिंह को 397 और प्रियांशु कुमारी को 372 अंक लाकर अपने स्कूल कालेज और शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है. 



इसके साथ ही इस बार कामर्स संकाय में अन्‍य कई छात्रा छात्राओं ने भी बेहतर नंबर के साथ उत्तीर्ण कर संस्‍थान को गौरवान्वित किया है. कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर रही स्वीटी कुमारी और स्नेहा शर्मा सहित अन्य छात्राओं ने इस बेहतर उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण काल में एसओई कॉमर्स के डॉ.अभिषेक कुमार के द्वारा लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करने की वजह से यह उपलब्धि हासिल हुई.
          

राज कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन :

जिला मुख्यालय में स्थित फिर राज कोचिंग जिला टॉपर्स देने में कामयाब रहा. विज्ञान संकाय की छात्रा स्वाति कुमारी 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिला सेकेंड टॉपर रही. उसने अंग्रेजी में 94 और हिंदी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. सभी सफल विद्यार्थियों को राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे समेत राजीव तिवारी, अजय पांडेय, रामू सिंह , गुलाम सर, अरविंद वर्मा, अनिल गुप्ता इत्यादि शिक्षकों  ने बधाई दी है.नियाज़ीपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री रोशनी कुमारी को विज्ञान संकाय में 92.3 प्रतिशत, स्थानीय डीके कॉलेज के छात्र विकास कुमार को 84.6 प्रतिशत, और नीतीश कुमार साह 81.6℅ अंक प्राप्त हुआ है. इस आशय की जानकारी विज्ञान शिक्षक के के ओझा ने दी.

राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि उनके कोचिंग के जिन विद्यार्थियों ने बेहतर किया है
उनमें स्वाति कुमारी 463 तथा अन्य छात्रों में प्रिया कुमारी गौतम 438, रोमिल कुमार 434, अमित पाल 434, ब्यूटी कुमारी 424, रूपेश कुमार 421, क्षमा कुमारी 420, प्रिंस कुमार गौतम 419, विजय कुमार 416, रोहित कुमार 410, निधि कुमारी 405, अंकित कुमार सिंह 397, अभय कुमार 396, गोलु कुमार 391, अंजलि कुमारी 372, मनीष कुमार जायसवाल 366, प्रियंका कुमारी 363, निकेत कुमार 355, आशीष कुमार 351, अंकिता कुमारी 350, अनु कुमारी 350,  सुनील पाल 343, आकांक्षा कुमारी 34, शिवम तिवारी 322 तथा दीपक कुमार सिंह ने 300 अंक प्राप्त किए हैं.














 













Post a Comment

0 Comments