बक्सर की सोनाली बनी मिसेज इंडिया ..

नागपुर के महिला संगठन "हनी बीस लेडीज क्लब" की निदेशिका भी हैं. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय उनकी महिला सहकर्मी, परिजनों व परिवार को दिया है. मिस एण्ड मिसेज यूनिवर्स सीजन-3 की आयोजनकर्ता रौनक सोलनकी थे. 

 







- आगरा के फलेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम
- विभिन्न राज्यों के 24 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  आगरा के फलेहाबाद रोड स्थित होटल में खुशी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से मिस एण्ड मिसेज यूनिवर्स सीजन - 3 का आयोजन हुआ. इसमें कुल विभिन्न राज्यो  की 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बक्सर की सोनाली वर्मा (जो वर्तमान में नागपुर रहती हैं और महिला विकास सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है) ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में सोनाली वर्मा को मिसेस इंडिया 2022 का ताज पहनाया गया. इसे पूर्व भी सोनाली वर्मा दिल्ली में आयोजित फैशन शो मलिका-ए-ताज की रनर अप रह चुकी हैं. उन्होंने कई साथ ही कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है.



सोनाली वर्मा नागपुर के महिला संगठन "हनी बीस लेडीज क्लब" की निदेशिका भी हैं. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय उनकी महिला सहकर्मी, परिजनों व परिवार को दिया है. मिस एण्ड मिसेज यूनिवर्स सीजन-3 की आयोजनकर्ता रौनक सोलनकी थे. 

सोनाली की इस उपलब्धि पर जिले के लोगो ने सोनाली को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में महिला विकास संस्थान के संयोजक गोविंद जायसवाल, नन्दकुमार तिवारी, बबन सिंह, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, शशि गुप्ता उर्फ डब्बू, अनूप वर्मा, डॉ निसार अहमद समेत अन्य शामिल रहे.















 













Post a Comment

0 Comments