पुण्यतिथि पर सरदार हरिहर सिंह को चढ़ाए गए श्रद्धा के फूल, प्रतिमा स्थापना की मांग ..

कहा कि मौजूदा सरकार ने स्व०सरदार हरिहर सिंह को भुला दिया है. ऐसे महान व्यक्तित्व जिनका पूरा राजनितिक जीवन सफ़ेद कपड़े की तरह साफ सुथरा था, उनकी इमानदारी की बदौलत महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार की उपाधि दी थी. ऐसे विभूति की पूरे प्रदेश में कोई प्रतिमा नहीं है. 




- पैतृक गांव चौगाईं में आयोजित था कार्यक्रम
- कहा, महान विभूति को भूल चुकी है सरकार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : महान स्वतंत्रता सेनानी व बिहार के पूर्व  मुख्यमंत्री स्व० सरदार हरिहर सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस अवसर पर जनशक्ति के कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.




इस दौरान जनशक्ति सह सरदार हरिहर सिंह प्रतिमा निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहबादी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने स्व०सरदार हरिहर सिंह को भुला दिया है. ऐसे महान व्यक्तित्व जिनका पूरा राजनितिक जीवन सफ़ेद कपड़े की तरह साफ सुथरा था, उनकी इमानदारी की बदौलत महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार की उपाधि दी थी. ऐसे विभूति की पूरे प्रदेश में कोई प्रतिमा नहीं है. यहां तक कि उनके पैतृक गांव चौगाईं में भी उनकी स्मृति की कोई प्रतिमा नहीं है. ऐसे में सरकार को चाहिए जल्द से जल्द महान विभूति की प्रतिमा बिहार की राजधानी पटना और गृह जिला मुख्यालय में स्थापित करें. ताकि आने वाली पीढ़ी उनका स्मरण कर सके. 

मौके पर जनशक्ति के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह, अध्यक्ष राजन सिंह  उर्फ टिंकू, जिला युवा अध्यक्ष राजू यादव, वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश प्रताप सिंह उर्फ गोलू, वार्ड सदस्य संघ के चौगाईं  प्रखण्ड अध्यक्ष अभय सिंह आदि मौजूद रहे.





Post a Comment

0 Comments