होली मिलन : फाग गायन के द्वारा परम्परा को पुनर्जीवित करने की कोशिश ..

कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सामाजिक सद्भावना जागृति होती है, होली मिलन में समाज के लोग सारे विद्वेष, भेदभाव, कटुता को भुलाकर आपसी प्रेम के रंग में हर लोग सरोबार हो जाते हैं.

- रेल यात्री कल्याण समिति तथा पूर्व सैनिक संघ के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- मौके पर उपस्थित रहे जिले कई प्रख्यात गायक व गणमान्य लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेल यात्री कल्याण समिति और पूर्व सैनिक संघ के तत्वाधान में शनिवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. 
कार्यक्रम का शुभारंभ मंझरिया गाँव के ग्रामीणों ने पारंपरिक होली गीत गाकर किया. जिसे सुनकर सभी श्रोता झूमने को मजबूर हो गए. इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर लोगों को भाव-विह्वल कर दिया. गायको में गुडु पाठक, कमलवास कुंवर के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने अपना अपना गायकी का जलवा बिखेरा.



समारोह के अध्यक्ष राम नाथ सिंह(अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ बक्सर) ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सामाजिक सद्भावना जागृति होती है, होली मिलन में समाज के लोग सारे विद्वेष, भेदभाव, कटुता को भुलाकर आपसी प्रेम के रंग में हर लोग सरोबार हो जाते हैं. समारोह का संचालन करते हुए रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष डा० सुधीर सिंह ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा और समाज के  हर धर्म और हर वर्ग के लोगों को एक ही रंग में रंगने का काम किया जाएगा.
होली मिलन समारोह में सैनिक संघ के साथ साथ जिले भर के गणमान्य लोगों ने बढ चढकर भाग लिया. 

इस दौरान रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, इमरान खान बीजेन्द्र यादव के आलावा सभी स्टेशनों के शाखा पदाधिकारी और पूर्व सैनिक संघ के शिवमंगल सिंह, रामराज सिंह, बीजेन्द्र सिंह, अभय सिंह लल्लू सिंह के आलावा जिले भर के कई पूर्व सैनिक शामिल हुए. अन्य गणमान्य लोगों में जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीके सिंह, संजय सिंह, इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, राजू सिंह मुखिया, चुनु सिंह, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, उमेश श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, बबन सिंह, अवधेश सिंह, उमाशंकर राय, दीपक सिंह तोमर, योगेन्द्र सिंह, चारंगा सिंह, जनार्दन सिंह सरपंच, शेषनाथ सिंह, राजदेव प्रसाद, बाला यादव, कामेन्द्र सिंह, वंशी सिंह, तारा बाबू सिंह, उमेश प्रसाद सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments