कामरेड की तीसरी पुण्यतिथि पर बोले नेता, वर्तमान समय में बदल गया है लूट का तरीका ..

बिजली, परिवहन, ईंधन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का महंगा होना, खेत मजदूर, कर्मचारियों की समस्याओं पर आए दिन हड़ताल एवं संघर्षों को और तेज करने की जरूरत पर बल दिया गया. जिले में जंगली जानवरों का हमला, बंदरों के हमले बढ़ गए हैं, इस पर सरकार समय रहते निदान करने की मांग उठी.

 फेसबुक पर हमारे नए पेज को लाइक और फॉलो करें..








- कामरेड ललन सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- वक्ताओं ने कहा बढ़ती महंगाई ने तोड़ दी है आम आदमी की कमर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डुमरांव नगर के वरिष्ठ कामरेड ललन सिंह की तीसरी पुण्यतिथि उनके आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा सह समामाजिक परिस्थितियों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह उर्फ बालक दास ने की.



स्वर्गीय ललन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  उनके सामाजिक जीवन में आम लोगो के संघर्षों को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान स्थिति में जनता को शोषण करने का स्वरूप बदल गया है. आज पैसों की कॉरपोरेटिव लूट डिजिटल माध्यम से हो रही है. बिजली, परिवहन, ईंधन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का महंगा होना, खेत मजदूर, कर्मचारियों की समस्याओं पर आए दिन हड़ताल एवं संघर्षों को और तेज करने की जरूरत पर बल दिया गया. जिले में जंगली जानवरों का हमला, बंदरों के हमले बढ़ गए हैं, इस पर सरकार समय रहते निदान करने की मांग उठी.

विचार गोष्ठी सह श्रद्धांजलि सभा को पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद तेज नारयण सिंह, सहायक सचिव नागेन्द्र मोहन सिंह, ट्रेड यूनियन के नेता प्रदीप शरण, नगर सचिव शमीम मंसूरी, अंचल मंत्री सुदामा प्रसाद,ओमप्रकाश सिंह,शिव शंकर सिंह, वरिष्ठ नेता  दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, राम एक बाल सिंह, नन्दजी चौधरी, हसन अंसारी, मेराज अली, सुरेश प्रसाद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.















 














Post a Comment

0 Comments