वीडियो : शहीद दिवस पर गूंजा नारा, युद्ध नहीं शांति चाहिए ..

कहा कि भगत सिंह को पढ़े बिना इंकलाब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि भेदभाव को दरकिनार कर ही समाज का विकास किया जा सकता है. धर्म, जाति, लिंग के भेदभाव से उपर उठकर समाज को प्रगतिशील बनाया जा सकता है और दुनिया में शांति के पक्ष में बेहतरीन काम किए जा सकते हैं. भगत सिंह के विचार हमें यही सिखाते हैं. 








-  नौजवान सभा के द्वारा आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, कहा युद्ध नहीं शांति चाहिए
- वक्ताओं ने कहा, समाज को प्रगतिशील बनाने के लिए भेदभाव से ऊपर उठना जरूरी
                               
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशां होगा .. इन्ही पंक्तियों को गुनगुनाते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा के तत्त्वाधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की 91 वीं शहादत दिवस के मौके पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन नगर के मुनीब चौक के समीप स्थित शहीद भगत सिंह पार्क मे सुबह 9 बजे से किया गया. सभा की अध्यक्षता सीपीआई के पूर्व सांसद कामरेड तेज नारायण सिंह ने की तथा मंच संचालन भारत की जनवादी नौजवान सभा के ज़िलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा एवं ज़िला सचिव धीरेन्द्र चौधरी ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर सभी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए "इंकलाब-ज़िंदाबाद", "साम्राज्यवाद मुर्दाबाद", "पूंजीवाद मुर्दाबाद" तथा "युद्ध नहीं शांति चाहिए .. " के गगनचुंबी नारे लगाकर उन्हें याद किया. इस दौरान राजेश शर्मा ने कहा कि भगत सिंह को पढ़े बिना इंकलाब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि भेदभाव को दरकिनार कर ही समाज का विकास किया जा सकता है. धर्म, जाति, लिंग के भेदभाव से उपर उठकर समाज को प्रगतिशील बनाया जा सकता है और दुनिया में शांति के पक्ष में बेहतरीन काम किए जा सकते हैं. भगत सिंह के विचार हमें यही सिखाते हैं. 





मौके पर आयोजित आम सभा की अध्यक्षता कांग्रेस नेता डा० सत्येंद्र कुमार ओझा, कामरेड जमाल एवं कामरेड सलाउद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. सभा का संचालन छात्र नेता अंकित कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रतीक आनंद, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, राजेश शर्मा उर्फ गुड्डू शर्मा आदि साथियों ने सभा को सम्बोधित किया. 

मौके पर उपस्थित लोगों में समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ज्योतिश्वर सिंह सहायक सचिव राजेंद्र मोहन सिंह सलाउद्दीन अंसारी लक्की जयसवाल वंश नारायण सिंह सुदर्शन शर्मा दीपक सिंह, विकास सिंह, अजीत पाण्डेय, संजय राय, वार्ड पार्षद पप्पू चौबे, सोनू खरवार, अंकित कुमार सिंह, चंद्रबली, लड्डन कुमार, रमेश राम,  कमाल खान, दारा खान, निहाल खान, रिक्कू खान, रिंकू खान, शकील खान, लालू यादव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार राज, उत्तम शर्मा, ऋषभ चौधरी, जयंत चौधरी, आयुष चौधरी, आयुष गुप्ता, प्रिंस कुमार शर्मा, सोनू कुमार, रमेश, राम लखन राम, दिनेश कुमार एवं शिव प्रकाश यादव आदि शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रमेश राम ने किया.  बताया गया कि शाम 6:00 बजे शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर उन्हें नमन किया जाएगा.

वीडियो : 















 














Post a Comment

0 Comments