वीडियो : दो लोगों के झगड़े में तीसरे को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर ..

गोली चला दी जो सीधे आकर प्रिंस को लग गई. इस घटना के बाद घायल को छोड़कर दोनों मौके से भाग निकले. बाद में गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें पहले सदर अस्पताल तथा फिर पटना रेफर कर दिया गया.









- राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर गांव में हुई है घटना
- युवक के गाल में फंसी है गोली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर में दो लोगों के झगड़े का बीच-बचाव करने गए युवक को गोली मार दी गई है. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसकी गंभीत हालत में अन्यत्र रेफर कर दिया गया. 

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तमपुर निवासी सरदार पाल के पुत्र अरविंद पाल स्थानीय निवासी बबन सिंह के यहां गाड़ी चालक के रूप में कार्य करते हैं.शाम तकरीबन 9 बजे अरविंद पाल स्थानीय काली माता मंदिर के पास बबन सिंह के पुत्र रजनीश से किसी बात को लेकर झगड़ा रहे थे. ऊंची आवाज सुनकर अविनाश पासवान के 20वर्षीय पुत्र प्रिंस वहां पहुंच कर बीच-बचाव करने लगे.

इसी बीच रजनीश ने गोली चला दी जो सीधे आकर प्रिंस को लग गई. इस घटना के बाद घायल को छोड़कर दोनों मौके से भाग निकले. बाद में गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें पहले सदर अस्पताल तथा फिर पटना रेफर कर दिया गया.मामले में थानाध्यक्ष के मुताबिक घायलक फर्द बयान के आधार पर जांच प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

वीडियो : 


















 













Post a Comment

0 Comments