12 साल के बाद पाकिस्तान से लौटा बदला-बदला सा छवि, मां की आंखों से बह निकली अश्रु धारा ..

बताया कि वह भले ही घर से 12 साल से गायब हो लेकिन पाकिस्तान की जेल में वह केवल तीन सालों के लिए इसके पहले वह पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में यूं ही भटक रहा था. उसने बताया कि 12 साल पूर्व अपने ससुराल आरा से बक्सर आने के लिए से निकला था लेकिन गलत ट्रेन में बैठ जाने के कारण पंजाब पहुंच गया. 







- बताया, पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने के बाद लोगों से मांग-चांग कर करता था गुजारा
- तीन वर्ष पूर्व गुप्तचर होने की आशंका पर पाकिस्तान की जेल में कर दिया गया था बंद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपनों से बिछड़ कर पाकिस्तान चला गया सभी आखिर सरकार के प्रयास और प्रशासन के सहयोग से एक बार फिर अपनों के बीच लौट आया. मंगलवार को जैसे ही उसकी मां ने मुफस्सिल थाने के प्रांगण में अपने पुत्र को देखा उनकी आंखों से अविरल अश्रु धारा बह निकली. पुत्र अपने मां के चरण स्पर्श किए और फिर वह भी भाव विभोर हो गया. 12 साल पहले के छवि और अब के छवि में भले ही काफी बदलाव हो गया हो लेकिन वह ने अपने बेटे को पहचानने में तनिक भी देर नहीं की. पुलिस ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सभी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.


12 साल पहले अपनों से बिछड़ कर गए छवि के पहले और अब के रहन-सहन बोली और भाव भंगिमा में काफी अंतर आ चुका है बावजूद इसके वह अपनों को पहचान रहा है तथा उनका स्नेह पाकर अभिभूत है. छवि के भाई-भतीजे भी उसे देखकर काफी खुश महसूस कर रहे हैं. वह उससे खूब बातें करना चाह रहे हैं हालांकि, काफी दिनों तक दूसरे देश मे रह चुके छवि को अपनी भोजपुरी भाषा में बात करने में कुछ परेशानी हो रही है.  

ससुराल से घर के लिए निकला था छवि, पहुंच गया पाकिस्तान :

छवि ने बताया कि वह भले ही घर से 12 साल से गायब हो लेकिन पाकिस्तान की जेल में वह केवल तीन सालों के लिए इसके पहले वह पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में यूं ही भटक रहा था. उसने बताया कि 12 साल पूर्व अपने ससुराल आरा से बक्सर आने के लिए से निकला था लेकिन गलत ट्रेन में बैठ जाने के कारण पंजाब पहुंच गया. जहां से भटकते हुए वह कब सीमा पार कर गया उसे समझ नहीं आया. वहां किसी तरह लोगों से मांग कर भोजन आदि करता था, बाद में पाकिस्तानी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गुप्तचर समझ कर जेल में डाल दिया.




















 














Post a Comment

0 Comments