उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा वीर कुंवर सिंह का स्मारक बनाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनके बारे में और अधिक देशवासी जान सकेंगे और वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक हैं, जिनका व्यक्तित्व व कृतित्व सदियों तक देशवासियों को देश भक्ति के प्रति प्रेरित करता रहेगा.
गृह मंत्री के साथ राष्ट्र ध्वज फहराते लोग |
- केंद्रीय सांसद सह मंत्री ने व्यक्त किया जनता का आभार
- बक्सर में माल्यार्पण के बाद जगदीशपुर रवाना हुए थे सांसद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जो बिहार ठानता है, उसे पूरा कर दिखाता है. शनिवार को बिहार की जनता ने इतिहास रच दिया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक साथ 78 हजार से अधिक लोगों ने तिरंगा फहराने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया. वह वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने बक्सर के वीर कुंवर सिंह चौक पर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद जगदीशपुर के लिए रवाना हुए.
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित "बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव" ऐतिहासिक रहा. 5 किलोमीटर तक लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. उन्होंने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में लोगों के पहुँचने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा वीर कुंवर सिंह का स्मारक बनाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनके बारे में और अधिक देशवासी जान सकेंगे और वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक हैं, जिनका व्यक्तित्व व कृतित्व सदियों तक देशवासियों को देश भक्ति के प्रति प्रेरित करता रहेगा. केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने नवग्रह वाटिका व वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय परिसर में उद्घाटन किया.
दो लाख लोगों के शामिल होने का किया जा रहा दावा :
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी पहुंची हुई थी, जिसके 1600 सदस्य लगातार रिकॉर्ड इकट्ठा करते रहे. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी रिकॉर्डिंग की गई. प्रमाण के तौर पर लोगों के फिंगर प्रिंट भी लिए गए. बता दें कि इसके पूर्व पाकिस्तान में 57 हज़ार 500 राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए थे, उसके बाद उसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. लेकिन, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में 78, 700 भारतीय राष्ट्र ध्वज फहराने की बात कही जा रही है.
0 Comments