तेजाब हमले की पीड़िता को मिली एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता ..

पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल में भर्ती एक तेजाब पीड़िता को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. यह चेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा संयुक्त रूप से पीड़िता की मां को दिया गया. 








- जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला पदाधिकारी ने दिया चेक
- पुनः दी जाएगी दो लाख रुपये की सहायता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पीड़ित प्रतिकर योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल में भर्ती एक तेजाब पीड़िता को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. यह चेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा संयुक्त रूप से पीड़िता की मां को दिया गया. मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ समेत कई लोग मौजूद रहे. चेक अकाउंट पेयी है, जो कि पीड़िता के खाते में जाएगा. सदर अस्पताल में पहुंचे जिला एबकक सत्र न्यायाधीश जिला पदाधिकारी तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया.



विदित हो कि बिहार प्रतिकर स्कीम के अंतर्गत तेजाब हमले से पीड़ित को सूचना मिलने के 15 दिन के अंदर एक लाख रुपये प्रतिकर राशि दी जाती है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी जाने वाली एक लाख रुपये प्रतिकर का निर्णय जिला पीड़ित प्रतिकर बोर्ड के द्वारा लिया जाता है, जिसके अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य सदस्य, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन होते हैं. इस योजना अंतर्गत दो माह के अंदर एक लाख रुपये के अतिरिक्त पुनः दो लाख रुपये तेजाब हमले की पीड़िता को दिए जाएंगे. इस दौरान सिविल सर्जन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे.















 














Post a Comment

0 Comments