धूमधाम से मना प्रख्यात संत त्रिदंडी स्वामी का जन्मोत्सव ..

बताया कि स्वामी जी के आशीर्वाद से लगभग नौ वर्षों से हर वर्ष यहाँ त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसमें दूर दराज से स्वामी जी के भक्त आते हैं. दंडी स्वामी महाराज के शिष्यों ने उनके जीवन काल के दौरान किए गए कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला. 




- राजपुर के सिसराढ़ में आयोजित था कार्यक्रम
- आयोजित किया गया भव्य भंडारा, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महान संत के रूप में ख्याति प्राप्त त्रिदंडी स्वामी महाराज का जन्मोत्सव स्वामी जी की जन्मस्थली सिसराढ़ के मंदिर में धूम धाम से मनाया गया, जिसमें त्रिदंडी स्वामी के प्रिय शिष्य मुमुक्षु नारायणाचार्य त्रिदंडी स्वामी वाराणसी से पधारे. उक्त अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीठाधीश्वर राजगोपालाचारी महाराज(त्यागी जी) एवं लक्ष्मी नारायण गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी भी उपस्थित रहे. इन दौरान संत त्रिदंडी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तथा विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण भी किया गया. जिसमें देर तक स्वामी जी के भक्तों का आने का सिलसिला जारी रहा. 


मौके पर मौजूद श्री श्री 1008 श्री ज0 गु0 रा0 उद्धव प्रपंनाचार्य (उमाशंकर चतुर्वेदी) ने बताया कि स्वामी जी के आशीर्वाद से लगभग नौ वर्षों से हर वर्ष यहाँ त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसमें दूर दराज से स्वामी जी के भक्त आते हैं. दंडी स्वामी महाराज के शिष्यों ने उनके जीवन काल के दौरान किए गए कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला. उक्त अवसर पर मणिधर चौबे, भाजपा नेता बसंत चौबे, युवा नेता अंजय चौबे, तेजप्रताप चौबे, झुना चौबे, वसिष्ठ मिश्रा, अजित चौबे, भव्या नंद वत्स, धनजी चौबे सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.





















 














Post a Comment

0 Comments