दो गोला चैता के आयोजन से आपसी सद्भाव बनाए रखने का प्रयास ..

उन्होंने कहा कि इस गांव के चौकीदार अशोक सिंह ने ठाकुर जी का डोल एवं अपने पिता स्व बबन सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर वृहद दो गोला चैता का आयोजन कराकर लोक परंपरा के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई वह वास्तव में प्रशंसनीय है. 






- उद्योगपति सह समाजसेवी मिथिलेश पाठक ने किया दो गोला चैता का उद्घाटन
- धनसोई थाना क्षेत्र के खरवानिया में था आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई थाना क्षेत्र के खरवनिया  गांव में मां काली मंदिर के समीप  दो गोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह गुजरात के उद्योगपति मिथिलेश पाठक द्वारा फीता काटकर किया गया. 





इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी सद्भावना एवं भाईचारा कायम होता है. चैता गायन मानव के सामाजिक सरोकार, आपसी सौहार्द, भाईचारा व स्वस्थ्य वातावरण बनाने के लिए बहुत जरूरी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गांव के चौकीदार अशोक सिंह ने ठाकुर जी का डोल एवं अपने पिता स्व बबन सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर वृहद दो गोला चैता का आयोजन कराकर लोक परंपरा के प्रति जो संवेदनशीलता दिखाई वह वास्तव में प्रशंसनीय है. 





तपश्चात चौकीदार अशोक द्वारा श्री पाठक एवं चैता गायन के प्रसिद्ध कलाकारो को फूल-माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. तपश्चात अमरपुर एवं सेमरिया गांव के चैता गायन का जमकर मुकाबला हुआ. 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरेन्द्र कुमार एवं सुनील वाच ने किया. वहीं, इस मौके पर थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, छोटे पाठक,  ललन सिंह, चद्रशेखर सिंह आजादी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉक्टर यादव, लालमोहर राम सहित कई लोग उपस्थित रहे.















 














Post a Comment

0 Comments