वीडियो : उधना एक्सप्रेस का इंजन फेल, हावड़ा-दिल्ली मुख्य मार्ग पर सवा घंटे परिचालन प्रभावित ..

बाद में दानापुर कंट्रोल के द्वारा मालगाड़ी का इंजन भेज कर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया, जिसके बाद परिचालन सामान्य हो सका. परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. सभी काफी परेशान देखे गए.
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री








- रुकी रही विक्रमशिला व जनशताब्दी एक्सप्रेस
- परिचालन प्रभावित होने से रेलयात्रियों को हुई भारी फजीहत 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दानापुर डीडीयू-रेलखंड के चौसा रेलवे स्टेशन के समीप उधना एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने के कारण डाउन रेलवे ट्रैक पर परिचालन तकरीबन सवा घंटे तक प्रभावित रहा. ऐसे में बक्सर रेलवे स्टेशन पर जहां विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस घंटो रुकी रही वहीं अन्य गाड़ियों के परिचालन में भी विलंब हुआ. बाद में दानापुर कंट्रोल के द्वारा मालगाड़ी का इंजन भेज कर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया, जिसके बाद परिचालन सामान्य हो सका. परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. सभी काफी परेशान देखे गए.




मामले में स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार के मुताबिक शाम तकरीबन 06:07 बजे ट्रेन संख्या 20932 ने बक्सर से प्रस्थान किया जिसके बाद चौसा रेलवे स्टेशन से पूर्व ही उसका इंजन खराब हो गया. ऐसे में विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा जनशताब्दी एक्सप्रेस को बक्सर में तकरीबन सवा घंटा रोकना पड़ा. बाद में उधना एक्सप्रेस का इंजन ठीक कर उसे आगे रवाना किया गया तब अन्य गाड़ियों का परिचालन भी जारी हुआ. आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार के मुताबिक 7:23 बजे से परिचालन शुरु हो सका.

वीडियो : 


















 














Post a Comment

0 Comments