डीजीपी की नौकरी छोड़कर श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कर अध्यात्म और कथा जगत मे अपनी एक खास और अलग पहचान बना चुके भाई गुप्तेश्वर जी महाराज अपने गृह जिले मे पहली कथा करने जा रहे हैँ. उनकी कथा को लेकर लोगों मे बहुत उत्साह है.
- धनसोई थाना क्षेत्र के मनिया में आयोजित हो रही कथा
- हिंदू मुस्लिम सभी धर्मावलंबियों में कथा को लेकर है खासा उत्साह
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कोने-कोने से लोग धनसोई थाना क्षेत्र के मानियां गांव पहुँच रहे हैं. मनियां गांव में 23 अप्रैल से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है. यज्ञ को संपन्न कराने के लिए देश के सुधी संत और विद्वानों की टोली पहुंची हुई है.
इस यज्ञ का सबसे बड़ा आकर्षण साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ है. कथा प्रवक्ता बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय जी उर्फ़ "बक्सर वाले भैया जी" महाराज हैं. डीजीपी की नौकरी छोड़कर श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कर अध्यात्म और कथा जगत मे अपनी एक खास और अलग पहचान बना चुके भाई गुप्तेश्वर जी महाराज अपने गृह जिले मे पहली कथा करने जा रहे हैँ. उनकी कथा को लेकर लोगों मे बहुत उत्साह है.
बैंड-बाजा बजाते हुए किया गया पूर्व डीजीपी कथावाचक भाई गुप्तेश्वर का स्वागत :
22 अप्रैल को सुबह 7 बजे कलश यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा मे भाग लेने के लिए गुरुवार को ही भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज मनिया गावं पहुंच चुके हैं. गुरुवार को हजारों लोग भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज को मनिया ले जाने के लिए उनवांस पहुँच गये. बैंड बाजे और फूल माला से उनका स्वागत करते हुए हजारों लोगों का काफिला उन्हें लेकर गगउरा होते हुए मानियां पहुंचा.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत, कहा कथा सुनने हम भी आएंगे :
उनवांस से लेकर मानियां गांव के बीच लोगों ने कई जगहों पर भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज का भव्य स्वागत किया. धनसोई चांदनी चौक पर सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने उनका भव्य स्वागत किया. सबसे खास बात ये रही की कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी गुप्तेश्वर जी महाराज को अपना कृष्ण और खुद को उनका दोस्त सुदामा बता रहे थे. महाराज का स्वागत करने वाले मुस्लिम युवाओं और बुजुर्गों ने कहा कि वो भाई श्री के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने जरूर जायेगें.
यज्ञ और कथा के आयोजकों के अनुसार यज्ञ के साथ साथ 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज मनियां मे लोगों को भागवत कथा का रसपान कराएंगे.
0 Comments