नव वर्ष के स्वागत में हुई भव्य गंगा आरती, श्रीराम की कर्मभूमि में गायिका देवी ने बांधा समां ..

बनारस एवं ऋषिकेश की तर्ज पर भव्य गंगा आरती हो, इसकी योजना बनाई जा रही है. बक्सर के रामरेखा घाट पर भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित भव्य गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस संबंध में उपस्थित लोगों को अवगत कराया.










- भव्य गंगा आरती ने बक्सर वासियों का मोहा मन
- सांसद ने कहा, बनारस व ऋषिकेश की तर्ज़ पर आरती के लिए, होगा प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बनारस एवं ऋषिकेश की तर्ज पर भव्य गंगा आरती हो, इसकी योजना बनाई जा रही है. बक्सर के रामरेखा घाट पर भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित भव्य गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस संबंध में उपस्थित लोगों को अवगत कराया.







कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की आराधना से हुई. कलाकारों की प्रस्तुति में सभी का मन मोह लिया. वृंदावन के कलाकारों द्वारा खेली गई "फूलों की होली" आकर्षक का केंद्र रहा. सभी ने उत्साह से फूलों की होली खेली. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे सपरिवार शामिल हुए. उनके साथ उनके दोनों पुत्र अर्जित शाश्वत व अविरल शाश्वत मौजूद रहे. मशहूर भोजपुरी कलाकार देवी ने माँ दुर्गा की भजन की प्रस्तुति दी. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कलाकारों को श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


इसके पूर्व अपने अभिभाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बक्सर सांस्कृतिक व आध्यात्मिक रूप से ऊर्जावान शहर है. पर्यटन के रूप में इसे विकसित करने के लिए प्रयास हुआ है. भव्य गंगा आरती भी, इसमें मील का पत्थर साबित होगा. बनारस से आए पंडितों ने गंगा आरती की. साईं आर्ट के कलाकारों ने भक्ति गीत संगीत से समा बांध दिया. मौके पर भाजपा नेता पुनीत सिंह, निर्भय राय, छविनाथ त्रिपाठी, गंगा विचार मंच के सौरभ तिवारी, भाजपा नेता बंटी तिवारी, नितिन मुकेश, राहुल दूबे समेत कई लोग मौजूद रहे.  
















 














Post a Comment

0 Comments