गज़लगो कुमार नयन की स्मृति में सम्मान समारोह का होगा आयोजन ..

मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद अनवर अली तथा पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद रहेंगे. कुमार नयन की स्मृति में अखिल भारतीय ग़ज़ल लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी डॉ आरती कुमारी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा साहित्यकार डॉ अरूण शीतांश को अलग से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.







- 26 अप्रैल को नगर भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
-  मुजफ्फरपुर, पटना, आरा तथा बक्सर के कवि व गजलकार होंगे शामिल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कुमार नयन स्मृति सम्मान समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर प्रगतिशील लेखक संघ जिला बक्सर के तत्वावधान में स्थानीय चिकित्सक डॉ महेंद्र प्रसाद के निजी परिसर में कोर कमेटी के सदस्यों की आकस्मिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता आइ एम ए के जिलाध्यक्ष एवं प्रलेस के संरक्षक डॉ महेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई. 




बताया गया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ अजीत कुमार सिंह ( विधान सभा सदस्य, डुमरांव) तथा अतिथि जगत नंदन सहाय ( सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य एवं साहित्यकार) आरा रहेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर जिलाधिकारी, अमन समीर करेंगे.

जानकारी देते हुए डॉ महेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम 26 अप्रैल को सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक चलेगा जिसमें मुजफ्फरपुर, पटना, आरा एवं बक्सर के कवि एवं ग़ज़लकार भाग लेंगे. समारोह के प्रथम सत्र का संचालन प्रो रणविजय कुमार (शोध निदेशक वीर कुंवर सिंह यू.आरा) करेंगे. उद्घाटन के बाद स्मारिका का विमोचन तथा कुमार नयन : एक व्यक्तित्व विषय पर चर्चा होगी. 

डेढ़ बजे से द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा जिसका संचालन साबित रोहतास्वी करेंगे जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद अनवर अली तथा पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद रहेंगे. कुमार नयन की स्मृति में अखिल भारतीय ग़ज़ल लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी डॉ आरती कुमारी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा साहित्यकार डॉ अरूण शीतांश को अलग से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

सम्मान कार्यक्रम में आगत अतिथि कवियों को भी सम्मानित किया जाएगा, तत्पश्चात कवि सम्मेलन प्रारंभ किया जाएगा.
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से प्रलेस के पदाधिकारियों का पुनर्गठन भी किया गया जिसमें डॉ बी एल प्रवीण - अध्यक्ष, मीरा सिंह 'मीरा'   - उपाध्यक्ष, धर्मवीर कुमार वर्मा - सचिव, डॉ आराधना कुमारी- उप सचिव कुमार अनुराग - कोषाध्यक्ष,  ईश्वर चंद्र शर्मा - उप कोषाध्यक्ष तथा डॉ महेंद्र प्रसाद - संरक्षक बनाए गए.

बैठक में शामिल लोगों में, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ बी एल प्रवीण, डॉ शशांक शेखर, जगत नंदन सहाय, साबित रोहतास्वी, डॉ आराधना कुमारी, मीरा सिंह 'मीरा', धर्मवीर वर्मा,  कुमार अनुराग, कुमार प्रशांत, क्षितिज कुमार, रामाधार सिंह, ईश्वर चंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

















 














Post a Comment

0 Comments