साबित खिदमत फाउंडेशन के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए आम व खास ..

कहा कि भारत परंपराओं का देश हैं. यहां हर मजहब के लोग अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ साझा करते हैं. रमजान के पाक महीने में अपने दोस्तों व मित्रों के साथ बैठकर रोजा खोलने का अवसर मिलना अपने आप में बड़ी बात है.







- नगर के चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में हुआ था आयोजन
- कार्यक्रम में मौजूद रही जिले की कई नामचीन हस्तियां

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन एवं अस्पताल के तरफ से दावत-ए-इफ़्तार का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ताओं में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके डॉ दिलशाद आलम तथा प्रसिद्ध शायर साबित रोहतासवी ने इस कार्यक्रम का आयोजन व सफल संचालन किया. कार्यक्रम में गंगा जमुनी-तहजीब की झलक देखने को मिली. इस दौरान नगर के तमाम आम व खास लोग पहुंचे तथा इफ्तार की दावत का लुत्फ उठाया. इस आयोजन में जिले भर के तकरीबन 200 लोगों ने शिरकत की.




मौके पर शायर साबित रोहतासवी ने यह कहा कि भारत परंपराओं का देश हैं. यहां हर मजहब के लोग अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ साझा करते हैं. रमजान के पाक महीने में अपने दोस्तों व मित्रों के साथ बैठकर रोजा खोलने का अवसर मिलना अपने आप में बड़ी बात है. मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में शिक्षाविद रमेश सिंह, मशहूर चिकित्सक डॉ तनवीर फरीदी, नगर परिषद के भावी मुख्य पार्षद प्रत्याशी डॉ निसार अहमद, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष विद्यासागर चौबे, सदस्य हरेंद्र तिवारी सहित कई पूर्व सैनिक, समाजसेवी हामिद रजा, काजीपुर मुखिया इम्तियाज अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता शाहबाज अख्तर, डॉ खालिद रजा, मुर्शीद रजा, आजम खान, शाहिद रजा, हरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद नसीम, पूर्व मुखिया फारुख खान, सज्जन खान, गुड्डू, मेराज अंसारी समेत कई चिकित्सक व समाजसेवी शामिल थे.




















 














Post a Comment

0 Comments