विश्व हिंदू परिषद को पंचायत स्तर तक पहुंचाने को लेकर हुई बैठक ..

कहा कि विश्व हिंदू परिषद का गठन पंचायत स्तर तक हो जाना चाहिए ताकि वह इस देश के हर हिंदू गरीब तबकों के वंचित लोगों की मदद कर उनका उत्थान कर सके. उन्होंने कहा कि कोई हिंदू धर्मांतरण ना करें जब देश में हिंदू मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा.







- विश्व हिंदू परिषद के परिचय वर्ग का हुआ आयोजन
- शामिल हुए जिले भर के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार जिला परिचय वर्ग का आयोजन नगर के बाइपास रोड स्थित बाबा मैरिज हॉल में किया गया. वर्ग में जिले के बजरंग दल मातृशक्ति तथा विहिप दल के कार्यकर्ता युवक-युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बजरंग दल के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार तथा मातृ शक्ति की प्रांत संयोजिका शोभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 



उद्घाटन के अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक रजनीश ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का गठन पंचायत स्तर तक हो जाना चाहिए ताकि वह इस देश के हर हिंदू गरीब तबकों के वंचित लोगों की मदद कर उनका उत्थान कर सके. उन्होंने कहा कि कोई हिंदू धर्मांतरण ना करें जब देश में हिंदू मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा, हमारे देश का जो हिस्सा हिंदू से कटा है अर्थात देश के जिस हिस्से से हिंदू की जनसंख्या कम हुई है वह भाग या तो देश से कट गया या फिर काटने को तैयार है.

परिचय वर्ग में जिले के सभी प्रखंडों से पहुंचे प्रखंड अध्यक्षों में अपने प्रखंडों तथा पंचायत स्तर तक विश्व हिंदू परिषद के गठन की जानकारी दी. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र भूषण ओझा, मंत्री संजय राय, जिला बजरंग दल संयोजक मुन्ना कुमार, प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया जी पाठक, संतोष ओझा, अमित पांडेय, सत्येंद्र चौबे, विनोद कुमार मिश्र, उमा शंकर पांडेय, अभिषेक चौबे, पवन नंदन, विजय शंकर सिंह सहित जिले के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.


















 














Post a Comment

0 Comments