वीडियो : किराया वृद्धि वापस लेने, सम्पूर्ण क्रांति के ठहराव समेत यात्री कल्याण की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना ..

किराए की वृद्धि वापस लेते हुए वरिष्ठ नागरिकों को टिकट देने, स्टेशन पर ट्रेनों के यात्रियों की संख्या के आधार पर निर्धारित करने, यात्री कल्याण समिति के साथ त्रैमासिक बैठक की व्यवस्था रेल प्रशासन के द्वारा करने, बक्सर, पटना, मोकामा, गया, बिहारशरीफ तथा मुजफ्फरपुर को सबअर्बन एरिया घोषित करने की मांग की गई.










- रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित था धरना
- शामिल हुए विभिन्न स्टेशनों के पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेल यात्री कल्याण समिति की बक्सर शाखा के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में 10 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता रेलयात्री कल्याण समिति के शाखा बक्सर के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा की गई.


मौके गाड़ी संख्या 63232/63263 पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को प्राथमिकता के आधार पर पटना बक्सर के 118 किलोमीटर की दूरी को 5 घंटे की जगह 2 घंटे में पूरा कराने की व्यवस्था हो, विक्रमशिला एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, इंदौर-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का बक्सर रेलवे स्टेशन पर ठहराव एवं मुगलसराय से बक्सर तक चलने वाली सवारी गाड़ी का विस्तार रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही साउथ बिहार हटिया पटना गंगा दामोदर को बक्सर तक विस्तारित करने मडुआडीह- जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव जमानिया, गहमर, रघुनाथपुर तथा बिहिया में करने, दानापुर मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म को ऊंचा करने, कोरोना काल में सभी मेल एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों को चलाने, किराए की वृद्धि वापस लेते हुए वरिष्ठ नागरिकों को टिकट देने, स्टेशन पर ट्रेनों के यात्रियों की संख्या के आधार पर निर्धारित करने, यात्री कल्याण समिति के साथ त्रैमासिक बैठक की व्यवस्था रेल प्रशासन के द्वारा करने, बक्सर, पटना, मोकामा, गया, बिहारशरीफ तथा मुजफ्फरपुर को सबअर्बन एरिया घोषित करने की मांग की गई.

धरना का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान खान के द्वारा किया गया. सहयोगी के रुप में उपाध्यक्ष पंकज पटेल, कोषाध्यक्ष सोनू खरवार, नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, अंकित सिंह, गोविंद जायसवाल, ऋतुराज मौर्य, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्य मौजूद थे. एक दिवसीय धरना में रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंह उपस्थित थे. साथ ही जमानिया, भदौरा, गहमर, चौसा के अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे. मौके पर रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता जयप्रकाश चौबे, सदस्य मनोज कुमार सिंह, सर्वजीत कुशवाहा, राज किशोर पासवान, डुमरांव रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कुमार टुड़ीगंज रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र पाठक, सूर्यनाथ यादव, बनाही के अध्यक्ष जुबेर आलम समेत कई लोग मौजूद रहे.















 














Post a Comment

0 Comments