बाइक के फेर में वाइफ को घर से निकाला ..

विवाहिता के द्वारा अपने मायके वालों की मजबूरी को देखते हुए इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताने पर ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. नतीजतन कुछ दिनों से विवाहिता अपने मायके में गुजर बसर कर रही है. 









- पति और सास ससुर समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
- सात साल पहले हुई थी शादी, तभी से जारी है नगद व बाइक की मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के नोनिया डेरा की है. बुधवार को विवाहिता के आवेदन पर पति एवं सास-ससुर सहित चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



मिली जानकारी के अनुसार नोनियां डेरा गांव निवासी विजय चौधरी की पुत्री लक्ष्मीना की शादी 22 मई 2015 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी गिरजा प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के साथ से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक स्थिति ठीक ठाक रही, लेकिन बाद में दहेज लोभी ससुराल वालों के द्वारा एक लाख नगदी और अपाचे बाइक की मांग होने लगी. 


विवाहिता के द्वारा अपने मायके वालों की मजबूरी को देखते हुए इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताने पर ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. नतीजतन कुछ दिनों से विवाहिता अपने मायके में गुजर बसर कर रही है. 

इस मामले में मायके वालों के द्वारा पंचायती स्तर पर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. अंत में थक हार कर विवाहिता के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में पति अनिल प्रसाद, ससुर गिरिजा प्रसाद, भसुर बिनोद प्रसाद और जेठानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि इस मामले में पुलिस सघन छानबीन कर रही है.















 














Post a Comment

0 Comments