संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम की अध्यक्षता में केक काटकर वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय को लेकर यह संस्था सदैव कार्य करती रहती है, संस्था के द्वारा आगे भी नियमित रूप से लोगों की सेवा की जाती रहेगी.
- सदस्यों की मौजूदगी में केक काटकर मनाई गई संस्था वर्षगांठ
- जिलाध्यक्ष ने कहा, जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर है संस्था
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मानवाधिकार व सामाजिक न्याय संस्था की बक्सर इकाई की वर्षगांठ का आयोजन स्थानीय चीनी मिल स्थित जिला कार्यालय में किया गया. मौके पर संस्था के सदस्यों के साथ-साथ तमाम सामाजिक लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम की अध्यक्षता में केक काटकर वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानवाधिकार तथा सामाजिक न्याय को लेकर यह संस्था सदैव कार्य करती रहती है, संस्था के द्वारा आगे भी नियमित रूप से लोगों की सेवा की जाती रहेगी.
उन्होंने कहा कि संस्था ना सिर्फ जरूरतमंदों को मदद पहुंचाती है बल्कि उनकी आवाज को भी बुलंद करने क्या कार्य करती है. यह कार्य आगे भी अनवरत जारी रहेगा. कार्यक्रम के दौरान गुलशन सिंह हरेंद्र, पूजा, सोनी, मनोज, डॉ राजेश सिंह, मुर्शीद रजा, डॉक्टर खालिद रजा सहित कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments