बताया है कि बीबीगंज मौजा के नाम पर मुहल्ला का नामकरण कर दिया गया हैं जबकि बीबीगंज नाम का वर्तमान में कोई भी स्थान नही हैं. उक्त वार्ड में ही भगवान वामनेश्वरनाथ की प्राकट्य स्थली है जिस नाम से इस स्थान को सम्पूर्ण भारत के लोग जानते हैं.
- सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारी को लिखा पत्र
- कहा कही नहीं है बीबीगंज, वामनेश्वर प्राकट्य स्थली को मिले पहचान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के वार्ड संख्या एक सोमेश्वर स्थान के निवासी व समाजिक संगठन नमामि बक्सर के अध्यक्ष राघव कुमार पांडेय ने शुक्रवार को डीएम एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर बीबीगंज मुहल्ला का नाम वामनेश्वरनाथ कॉलोनी करने की मांग की है.
उन्होंने इस संबंध में डीएम एवं कार्यपालक पदाधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि बीबीगंज मौजा के नाम पर मुहल्ला का नामकरण कर दिया गया हैं जबकि बीबीगंज नाम का वर्तमान में कोई भी स्थान नही हैं. उक्त वार्ड में ही भगवान वामनेश्वरनाथ की प्राकट्य स्थली है जिस नाम से इस स्थान को सम्पूर्ण भारत के लोग जानते हैं. ऐसी स्थिति में वार्ड संख्या एक के इस इलाके का नाम वामनेश्वरनाथ कॉलोनी कर दिया जाए.
0 Comments