वीडियो : चलते-चलते बाइक में लगी आग, जान बचाकर भागा सवार ..

धुआं निकलते देख राहगीरों ने यह बात बाइक चालक को चिल्ला कर बताई जिसके बाद चालक बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ बाइक में आग लगा देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाया.






- चौसा-बारा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर को हुई घटना
- बाइक केबल शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा वजह

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर से चौसा की तरफ जा रही एक बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं निकलते देख राहगीरों ने यह बात बाइक चालक को चिल्ला कर बताई जिसके बाद चालक बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ बाइक में आग लगा देख स्थानीय ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग को बुझाया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर ससमय समय ग्रामीणों की नजर बाइक से निकल रहे धुएं पर नहीं गई होती तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. उन्होंने बताया कि बाइक की सीट के नीचे से धुआं निकल रहा था. आग बुझाने के पश्चात जब सीट खोल कर देखा गया तो शार्ट सर्किट हुआ था.

वीडियो :
























 














Post a Comment

0 Comments