मरीज का मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा गया, जिससे बुधवार को वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच करने पर रैंडम रूप से पंजी में दर्जी के फोन नंबर पर संपर्क कर यह भी समझा जा सके कि मरीज आया था अथवा नहीं?
- बैठक के दौरान कहा नियमित रूप से हो विद्यालयों की जांच
- स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्ज किए जाए मरीजों के नंबर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला पदाधिकारी अमन समीर शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान पदाधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए. उन्होंने जहां विद्यालयों की नियमित जांच करने की बात कही वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में मरीजों के मोबाइल फोन नंबर भी दर्ज करने की बात कही ताकि जांच के दौरान उनसे संपर्क कर यह जान जा सके कि उन्हें अस्पताल में किस तरह की सुविधाएं प्राप्त हुई हैं?
शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए जिसमें उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह को यह निर्देश दिया कि विद्यालयों की कर रैंडम जांच करते हुए विद्यालयों में भौतिक संसाधन, छात्रों की उपस्थिति शिक्षकों की उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन से संबंधित रिपोर्ट सौंपा जाए.
उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को भी सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर पर एएनएम का नाम, एएनएम का मोबाइल नंबर, स्टॉक दवा का नाम, सी एच ओ का नाम, सेंटर पर क्या सुविधा दी जाती है इसका डिस्प्ले प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उन्होंने एएनएम की उपस्थिति के साथ साथ एक पंजी बनाने का भी निर्देश दिया जिस पर मरीज का नाम, कौन से रोग की दवा मरीज के द्वारा ली गई एवं मरीज का मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा गया, जिससे बुधवार को वरीय पदाधिकारी के द्वारा जांच करने पर रैंडम रूप से पंजी में दर्जी के फोन नंबर पर संपर्क कर यह भी समझा जा सके कि मरीज आया था अथवा नहीं?
0 Comments