माह में तीन शुक्रवार को होगा जनता दरबार का आयोजन ..

समीक्षा के क्रम में 25 एवं 26 मई को वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में जांच करने के उपरांत जांच रिपोर्ट को शीघ्र अति शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब से प्रत्येक बुधवार को जांच के बाद उसी दिन ऑनलाइन पोर्टल पर रिपोर्ट को अपलोड कर दिया जाए.






- एक शुक्रवार को होगी प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई की समीक्षा
- बैठक के दौरान डीएम ने बुधवारी जांच की रिपोर्ट उसी दिन पोर्टल पर डालने के दिए निर्देश


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रत्येक माह के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय शुक्रवार को जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के आलोक में पदाधिकारियों के द्वारा की गई कार्रवाई समीक्षा माह के अंतिम शुक्रवार को की जाएगी. यह कहना है जिला पदाधिकारी अमन समीर का. 

शुक्रवार को उन्होंने जनता दरबार में आए आवेदनों की समीक्षा एवं बुधवारी जांच में अनियमितताओं पर भी समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षा के क्रम में 25 एवं 26 मई को वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में जांच करने के उपरांत जांच रिपोर्ट को शीघ्र अति शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब से प्रत्येक बुधवार को जांच के बाद उसी दिन ऑनलाइन पोर्टल पर रिपोर्ट को अपलोड कर दिया जाए.




















Post a Comment

0 Comments